सोमवार, जून 16



"बरसात"

काश की ऐसी बरसात हो
पूरे दिन हो ..पुरी रात हो
चुपचाप खड़े रहें दोनों ..
एक पल को भी ना बात हो ..
आ जाए जो आए प्रलय
मरना भी साथ साथ हो
तन भीगे वो बारिश कैसी
मन भीगे तो बात हो ..

1 टिप्पणी:

seema gupta ने कहा…

आ जाए जो आए प्रलय मरना भी साथ साथ हो तन भीगे वो बारिश कैसी मन भीगे तो बात हो ..

"wonderfull, keep it up"

Regards