पानी को बह जाना है,
किनारे तो कायम रहते हैं।
जो इंसान चले जाते हैं,
वो यादों में हरदम रहते हैं।
उनकी हंसी, उनके बोल,
दिल के कोने में सजीव रहते हैं।
भले ही छूट जाए साथ उनका,
पर एहसास हमेशा रहते हैं।
समय गुजरता है, पर निशां नहीं,
जिनसे दिल जुड़ा, वो दूर नहीं।
दुआओं में वो हरदम शामिल,
जिंदगी में उनकी झलक कहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें