मुझे सुनहरी धूप देखनी है,
मुझे खुली हवा मे सांस लेनी है
मुझे घास पर पड़ी ओस को छूना है
तितलियों के रंगीन पंखो को निहारना है
मुझे जंगल मे चल चल कर थकना है
पेड़ पे चढ कर फल तोड़ कर खाने हैं
मुझे नंगे पांव नदी पार करनी है
दोपहर की गर्मी मे पसीने से तर होना है
उमड़ते बादलों को देख कर खुश होना है
और मस्त हो बारिशों मे नहाना है
किट पतंगो का संगीत सुनना है
दिन ढलने का इन्तजार करना
फिर अन्धेरे से डरना और
चांद तारों मे किसी को खोजना है
और घर मे मिट्टी के दिये जलाना है
ताकी रोशनी हो सके
और मै सो जाऊं गहरी नींद,
कल सुबह फिर जगने को
क्योकि….
मुझे रोज़ सुनहरी धूप देखनी है,
मुझे रोज़ खुली हवा मे सांस लेनी है॥
जिनकी चकाचौंध ने मुझे,
मेरे गांव से बड़ा दूर किया
बड़े डरपोक, बड़े बेरहम
बड़े मतलबी हैं ये शहर
Sonnet: Longing for the Village
I yearn to see the golden sunlight’s glow,
To breathe the air unchained, so pure, so free.
To touch the dew that shines on grass below,
And watch bright wings of butterflies with glee.
Through forest paths I long to wander deep,
To climb a tree and taste its fruit so sweet.
Barefoot, across the river’s waves to leap,
And feel the midday sun’s relentless heat.
To greet the clouds that swell with joy untold,
And bathe beneath the laughter of the rain.
To hear the insects weave their music bold,
And wait till dusk descends with soft refrain.
For city lights have drawn me far away,
Yet cruel, cold hearts can never make me stay.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें