दोस्ती की जब भी कभी बात हुआ करेगी /-
हमारा भी जिक्र दुनिया कहा सुना करेगी /-
मिलते रहे कदम कदम एक दूजे से हौसले
घोंसलों से निकले तो बुलंदियाँ छुआ करेंगी /-
कयामत से कम नहीं अब जुदाई का ख्याल
हकीकत ये लम्हा लम्हा मुझको डसा करेगी /-
ग्यारह रहे हमेशा हम एक और एक होकर,
क्या अब भी दोस्ती को ऐसी दुआ रहेगी /
तब्दिले जश्न करते गए मुश्किलों को हम
रस्मे जश्न कैसे अब यंहा मना करेगी /
गहरे हो जाएँ रिश्ते दिल के जब अभिन्न
दूरियाँ क्या खाक फिर उनको जुदा करेंगी
ग्यारह रहे हमेशा हम एक और एक होकर,
क्या अब भी दोस्ती को ऐसी दुआ रहेगी /
तब्दिले जश्न करते गए मुश्किलों को हम
रस्मे जश्न कैसे अब यंहा मना करेगी /
गहरे हो जाएँ रिश्ते दिल के जब अभिन्न
दूरियाँ क्या खाक फिर उनको जुदा करेंगी
2 टिप्पणियां:
very good
सार्थक पोस्ट , आभार.
कृपया मेरे ब्लॉग"meri kavitayen" पर भी पधारें, प्रतीक्षा है आपकी .
एक टिप्पणी भेजें